Israel-Hamas War: इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि इजरायल पर अटैक से पहले हमास के लड़ाकों ने कैप्टागन नाम का ड्रग लिया था. इससे वे लगातार मासूम लोगों की हत्याएं करते रहे. लड़ाई में ड्रग्स का इस्तेमाल नया नहीं है. संघर्ष में मारे गए मिलिटेंट्स की जेब से काफी सारा सिंथेटिक ड्रग मिला है. ये कैप्टागन की गोलियां थीं, जिसे गरीबों की कोकीन कहा जाता है.