AI रोबोट्स इंसानों का काम आसान कर रहे हैं, वहीं डर इस बात का भी है कि ये AI कहीं इंसानों पर कब्ज़ा न कर ले. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मानव मस्तिष्क अभी भी, AI Robot की तुलना में नई जानकारी बेहतर तरीके से सीख लेता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जब बात कुछ सीखने की होती है, तो हमारे मस्तिष्क का ग्रे मैटर एक कदम आगे होता है, और यही हमें ज़्यादा स्मार्ट बनाता है, AI रोबोट्स से भी ज़्यादा.