scorecardresearch
 
Advertisement

201 रनों की ऐत‍िहास‍िक पारी, मैक्सवेल ने ये द‍िलचस्प कारनामे किए अपने नाम

201 रनों की ऐत‍िहास‍िक पारी, मैक्सवेल ने ये द‍िलचस्प कारनामे किए अपने नाम

पैर में जकड़न के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और कप्तान पैट कमिंस के साथ रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी कर डाली. इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह पक्की की. अपनी 201 रनों की ऐत‍िहास‍िक पारी से मैक्सवेल ने कई द‍िलचस्प कारनामे अपने नाम किए, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Advertisement
Advertisement