scorecardresearch
 
Advertisement

World News: प्रति वर्ष 1.6mm धंस रहा न्यूयॉर्क, भारत का ये सैटेलाइट करेगा मदद

World News: प्रति वर्ष 1.6mm धंस रहा न्यूयॉर्क, भारत का ये सैटेलाइट करेगा मदद

न्यूयॉर्क शहर लगातार धसता जा रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने इसपर स्टडी की है. उन्हें पता चला है कि न्यूयॉर्क शहर साल 2016 से 2023 तक 1.6 मिलिमीटर प्रति वर्ष की गति से धंस रहा है. स्टडी में न्यूयॉर्क के भूगोल के बिगड़ने की वजह भी बताई गई हैं. पहला टेक्टोनिक प्लेटों का खिसकना. दूसरा ऊपरी परत पर पड़ रहा वजन. तीसरा जलवायु परिवर्तन की वजह से होने वाला मौसमी बदलाव.

Advertisement
Advertisement