कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट पहली बार राजनीति के अखाड़े में किस्मत आजमाने जा रही हैं. वो congress के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वोटिंग है और उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट trend कर रही थीं. वजह है उनके दिए गए कुछ बयान. देखें...