फिनलैंड का एक गांव आजकल पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस स्नो विलेज में कमरों, दीवारों, मूर्तियों से लेकर बिस्तर तक हर चीज बर्फ की है. बर्फ की यह दुनिया किसी जन्नत से कम नहीं है.