फुटबॉल का खेल वैसे ही थका देने वाला होता है और उसपर अगर शरीर पर वजन लदा हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है. इंग्लैंड में इन दिनों एक अनोखे ढंग से फुटबॉल का मैच खेला जा रहा है. इसे नाम दिया गया है बबल फुटबॉल.