scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैटः संघ पर वार, नक्सलियों पर 'ऐतबार'!

एंकर चैटः संघ पर वार, नक्सलियों पर 'ऐतबार'!

भीमा कोरेगांव केस में बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी को लेकर राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधा है. वहीं, मामले में बुद्धिजीवियों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट कोर्ट ने कहा कि उन लोगों को 5 सितंबर तक नजरबंद रखा जाएगा. 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट फिर से सुनवाई करेगी और तब आगे का फैसला होगा. बता दें कि मंगलवार को पुणे पुलिस ने देश के छह शहरों में छापेमारी करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. देखिए पूरा वीडियो.....Rahul Gandhi tagets RSS over arrest of left-wing activistsCongress president Rahul Gandhi targets RSS over arrest of left-wing activists for alleged Naxalite links by Pune police. Police probing for alleged involvement in Bhima Koregaon Violence.

Congress president Rahul Gandhi targets RSS over arrest of left-wing activists for alleged Naxalite links by Pune police. Police probing for alleged involvement in Bhima Koregaon Violence.

Advertisement
Advertisement