उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकप्रियता के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे हैं. लेकिन जहां तक योगी सरकार के कामकाज का सवाल है तो 41 फीसदी प्रतिभागी इससे संतुष्ट हैं तो 37 फीसदी नाखुशी जता रहे हैं. ये निष्कर्ष इंडिया टुडे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के तीसरे संस्करण से निकल कर आया है.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is far ahead of his rivals in terms of popularity. But as far as Yogi is concerned about the functioning of the government, 41 per cent of the participants are satisfied and 37 per cent are unhappy.