scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: राफेल या राम, कौन बनाएगा काम?

एंकर्स चैट: राफेल या राम, कौन बनाएगा काम?

राम मंदिर पर संघ का सब्र जवाब दे रहा है. और राफेल पर कांग्रेस के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर राफेल को ले कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ़, आरएसएस ने आज बीजेपी के साथ लंबी मीटिंग करने के बाद फिर कोर्ट से गुज़ारिश की है कि राम मंदिर के मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी की जाए. आरएसएस ने कहा कि कोर्ट हिंदू भावनाओं का सम्मान करें और अगर जरूरत पड़ी तो 1992 जैसा आंदोलन करेंगे.

Congress President Rahul Gandhi has again made allegations against Prime Minister Narendra Modi on Rafael deal. On the other hand, the RSS has made a long meeting with the BJP today and has requested the court to hear the case of the Ram temple case as soon as possible.

Advertisement
Advertisement