राम मंदिर केस की एक अहम अड़चन दूर हो गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस्लाम में नमाज के लिए मस्जिद जरूरी नहीं है. अब मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर से होगी. अब सवाल यह है कि क्या 2019 की चुनावी जंग से पहले अयोध्या में राम मंदिर की तस्वीर साफ हो जाएगी. इस मुद्दे पर सुनिए मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप से सवाल और उनके जवाब.....
The SC delivered a key ruling in Ayodhya dispute case of Ram Janmabhoomi-Babri Masjid matter.