देश में इस वक्त किसानों को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है. किसान महापंचायत के बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और मोदी सरकार पर निशाना साध लिया. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया और राहुल पर भ्रम फैलाने के आरोप लगाए. बीजेपी कह रही है कि राहुल ने जो तस्वीर शेयर की है वो काफी पुरानी है. इस पूरी सियासत के बीच किसानों ने यूपी में आंदोलन तेज करने की धमकी है. लेकिन सवाल से है कि क्या किसानों की ताकत बीजेपी की आफत साबित होने वाली है? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.