तालिबान हो, ISIS हो, अलकायदा हो, जैश-ए-मोहम्मद हो या लश्कर-ए-तैयबा. सबके नाम अलग-अलग हैं, लेकिन सबका मिशन एक ही है- आतंक के हथियार की मदद से इस्लामिक स्टटे की स्थापना. तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हथिया ली तो आतंकवादी संगठनों को एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है. अलकायदा ने तालिबान को बधाई संदेश दिया और अपना पूरा एजेंडा बता दिया कि फिलिस्तीन से लेकर कश्मीर तक पर उसने नजर गड़ा रखी है. यानी आतंकियों के नाम अनेक, मिशन सबका एक! इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.