अफगानिस्तान में पाकिस्तान के डर्टी गेम की तस्वीरें जैसे-जैसे साफ हो रही हैं, वहां जनता विरोध में खड़ी हो रही है. पंजशीर में पाकिस्तान की दखल के खिलाफ आज काबुल की सड़कों पर जनआक्रोश फूटा. इस विद्रोह को दबाने के लिए तालिबान ने गोलियां चलायी और पत्रकारों और कैमरामैन को गिरफ्तार किया. लेकिन पाकिस्तान और तालिबान के खिलाफ गुस्सा दबा नहीं. तालिबान की सरकार की आड़ में अफगानिस्तान में ISI की सत्ता स्थापित करने की कोशिशों में जुटे पाकिस्तान की करतूतें साफ उजागर हैं. सवाल ये है कि आखिर ISI चीफ अफगानिस्तान में क्या कर रहा है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.