कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर 43 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज ट्रैक्टर मार्च निकाला. कल सरकार से बातचीत से पहले इसे किसानों का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है, लेकिन आज का ट्रैक्टर मार्च सिर्फ एक ट्रेलर है. किसान नेता कह रहे हैं कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग नहीं मानी गई तो वो 26 जनवरी को और भी बड़ा ट्रैक्टर मार्च दिल्ली में निकालेंगे.किसानों की इस जोर आजमाइश के बीच आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से किसान आंदोलन पर एक टिप्पणी आई है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि क्या किसान आंदोलन में कोविड 19 के नियमों का पालन हो रहा है? आंदोलनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली पर आज दर्शकों ने भी रोहित सरदाना के साथ एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.