झारखंड ने अपना फैसला सुना दिया है और इस फैसले से बीजेपी को करारा झटका लगा है. एक ओर झारखंड के नतीजे पार्टी के लिए निराशाजनक हैं तो दूसरी ओर नागरिकता कानून पर आक्रामक कांग्रेस को मानो नया जोश हासिल हो गया है. इस वक्त राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा समेत कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. कांग्रेस राजघाट पर नागरिकता कानून के खिलाफ धरना दे रही है. इसीलिए आज के दिन हम कह रहे हैं कि झारखंड में बीजेपी की सफाई, कांग्रेस का जोश हाई! रोहित सरदाना के साथ देखें एंकर्स चैट.