पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व गृह मंत्री रह चुके पी चिदंबरम को देश की दो बड़ी जांच एजेंसियां, सीबीआई और ईडी कल से तलाश रही हैं और चिदंबरम लापता हैं. कल रात सीबीआई ने चिदंबरम के घर के दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया कि वो दो घंटे में एजेंसी के सामने हाजिर हों. लेकिन चिदंबरम नहीं आए. अलबत्ता उनकी तरफ से उनके वकील सुप्रीम कोर्ट में जरूर आए, अग्रिम जमानत की अर्जी ले कर. आज एंकर्स चैट चिदंबरम के घर CBI, बदले की कार्रवाई में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.