जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आ रहा है, दिल्ली के शाहीन बाग पर सियासी आग और तेज होती जा रही है. आज केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सामने आकर कह दिया कि शाहीन बाग एक सोच है, जिसके पीछे टुकड़े-टुकड़े गैंग खड़ा है. जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहना पड़ा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता खुद शाहीन बाग जाकर धरना क्यों नहीं खत्म कराते? बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर देश विरोधी बयानों के कई वीडियो भी वायरल हैं जिसे बीजेपी अपनी बात को साबित करने के लिए लगातार आगे करके सवाल पूछ रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या शाहीन बाग को देशविरोधी सोच का अड्डा बताया जाना चाहिए ? रोहित सरदाना के साथ देखिए एंकर्स चैट.