CAA के तकरार पर देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है. बुधवार को जो 143 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट के सामने थीं, उनके मद्देनजर कोर्ट ने 5 बड़ी बातें तय की हैं. CAA पर तत्काल प्रभाव से कोई रोक नहीं लगेगी. लेकिन 4 हफ्तों के भीतर केंद्र से कानून की संवैधानिकता पर उठे सवालों का जवाब मांगा है. देश के सभी हाई कोर्ट्स को भी CAA पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक कोई याचिका स्वीकार करने से रोक दिया. इसी के साथ कोर्ट ने 5 जजों की संवैधानिक पीठ बनाने का फैसला किया है. लेकिन असम और त्रिपुरा से जुड़ी याचिकाओं को कोर्ट अलग से सुनेगा. इसी पर देखिए रोहित सरदाना के साथ एंकर्स चैट.