scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: फिर करेंगे बालाकोट!

एंकर्स चैट: फिर करेंगे बालाकोट!

भारत को अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक विजय तो हासिल हो गई है, लेकिन अभी कश्मीर का प्लान अधूरा है, क्योंकि पीओके पाकिस्तान के कब्जे में है और पाकिस्तान आतंक की करतूत से भी बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में आज ही वायुसेना की कमान संभालने वाले एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से जब आज पूछा गया कि बालाकोट में फिर आतंकी जमा होने लगे हैं तो उनका सीधा सा जवाब था- हम तैयार हैं. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तो साफ कह रहे हैं कि जरूरत पड़ेगी तो हम एलओसी पार करेंगे. तो क्‍या इसका मतलब है कि फिर करेंगे बालाकोट और क्या ये सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक होगी? इसी मुद्दे पर रोहि‍त सरदाना से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.

Advertisement
Advertisement