महाराष्ट्र में शेर का बड़बोलापन महाराष्ट्र विकास अगाड़ी की ऐसी नब्ज़ पर चोट कर गया है कि ना शेर को अब दहाड़े बन रहा है ना ही सफाई से फायदा हो रहा है. मामला फैल चुका है. दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में कह दिया कि वो मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलती थीं. कांग्रेस भड़की, संजय राउत ने बयान वापस लिया लेकिन बाहर आ गई इंदिरा गांधी और करीम लाला की फोटो. अब बवाल चालू आहे. अंजना ओम कश्यप के साथ देखें एंकर्स चैट.