घर में घुसकर, चुन-चुन कर मारेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ये सीधी बात कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि देश की सेनाएं सोच क्या रही हैं. मगर अफसोस कि सरकार के साथ खड़े तमाम नेताओं को सेना के पराक्रम में अपना पराक्रम दिखता है तो पाले में दूसरी ओर खड़े कई नेताओं को सेना के पराक्रम का सबूत चाहिए. ये राजनीति किस हद तक पहुंची चुकी है. आज का एंकर्स चैट इस विषय पर है. देखें वीडियो.