Citizenship Amendment Act के खिलाफ विरोध दर्ज कराने दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) गए कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) फिर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने कहा कि देखें किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का. मणिशंकर अय्यर के इस बयान को बीजेपी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला मानकर पलटवार कर दिया है. बीजेपी के नेताओं ने मणिशंकर अय्यर पर पाकिस्तान (Pakistan) की जुबान बोलने और माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. आज एंकर्स चैट (Anchors Chat) मणिशंकर जी 'कातिल' कौन ? में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.