scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: मोदी-ममता की लड़ाई, डॉक्टरों की शामत आई!

एंकर्स चैट: मोदी-ममता की लड़ाई, डॉक्टरों की शामत आई!

एंकर्स चैट में रोहित सरदाना आज बात करेंगे बंगाल से निकले देशभर में मचे बवाल पर. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और बीजेपी (BJP) की आर-पार की लड़ाई अब नई-नई मुसीबतें सामने ला रही है. बंगाल के डॉक्टर (Docotors) भी इस लड़ाई के बीच में पड़ गए हैं. सोमवार को एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर हड़ताल पर गए डॉक्टरों में हिंदू-मुसलमान (Hindu, Muslim) का सवाल आ गया है. दरअसल आरोप है कि एक इमाम की मौत के बाद उनके घरवालों और समर्थकों ने मारपीट की. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि हमलावरों में मुसलमान (Muslim) थे इसलिए ममता सरकार (Mamata  Goverment) उन पर कार्रवाई नहीं कर रही. इस बीच बंगाल के डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग और दोषियों पर कार्रवाई के नाम पर 4 दिनों से हड़ताल पर है, उनके समर्थन में आज देश भर के डॉक्टरों ने भी हड़ताल रखी है, लेकिन ममता का रुख कड़ा है, उन्होंने कहा कि डॉक्टर ड्यूटी से मना नहीं कर सकते. हालांकि ममता डॉक्टरों की हड़ताल के पीछे बीजेपी का हाथ बता रही हैं, इस राजनीति के बीच उन्होंने बंगाल का भाषा कार्ड भी  आज खेल दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में रहने वालों को बंगला भाषा बोलना पड़ेगा. कुलमिलाकर बंगाल की लड़ाई हर दिन बीतने के साथ तेज हो रही है.

Advertisement
Advertisement