scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: फंस गए आज़म खान, जपने लगे मुसलमान-मुसलमान

एंकर्स चैट: फंस गए आज़म खान, जपने लगे मुसलमान-मुसलमान

क्या आपको पता है कि समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान भूमाफिया हैं? पिछले हफ्ते 18 जुलाई को यूपी सरकार के एंटी भूमाफिया पोर्टल पर उनका नाम दर्ज हुआ है. ये कार्रवाई उन पर ताबड़तोड़ एफआईआर के बीच हुई है. उन पर अब तक जमीन हथियाने को लेकर 26 एफआईआर दर्ज है, ये जमीनें जौहर यूनिवर्सिटी के लिए हथियाए जाने के आरोप है. सवाल है कि क्या आजम खान पर दर्ज हुई FIR राजनीतिक है, लोकसभा चुनाव में रामपुर में बीजेपी के विजय रथ को रोकने की सजा है, जैसा कि आजम खान ने आरोप लगाया है? या फिर वाकई रामपुर के किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार एक्टिव हुई है? वैसे आजम खान जब घिरे हुए हैं जो इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, बयान ये है कि मुसलमान 1947 में पाकिस्तान ना जाने की सजा भुगत रहा है. तो आज के एंकर्स चैट फंस गए आज़म खान, जपने लगे मुसलमान-मुसलमान!में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर दर्शकों से बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement