scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: ‘विकास वाली सरकार’ में क्यों डूब रहा बाज़ार?

एंकर्स चैट: ‘विकास वाली सरकार’ में क्यों डूब रहा बाज़ार?

YES बैंक में आए संकट को लेकर तूफान उठ खड़ा हुआ है. एक ओर अपना पैसा डूबने के डर से खाताधारकों में हड़कंप है तो दूसरी ओर विपक्ष ने YES बैंक के हवाले से सरकार पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का हमला बोल दिया है. YES बैंक का NPA संकट बढ़ने के बाद RBI ने YES बैंक का बोर्ड भंग कर SBI के CFO प्रशांत कुमार को प्रशासक नियुक्त कर दिया है और आम खाताधारकों के लिए अगले 30 दिनों में अधिकतम 50 हजार निकासी की सीमा तय कर दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जल्द से जल्द संकट सुलझाने की बात की है और कहा है कि किसी का पैसा नहीं डूबेगा. लेकिन राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के आईडिया से अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है. आज के एंकर्स चैट विकास वाली सरकार में क्यों डूब रहा बाज़ार? में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर की लोगों से बात.

Advertisement
Advertisement