एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी भारतीयों के सामने होंगे. 22 सितंबर को अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी का एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. Howdy Modi नाम के इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ आएंगे.भारत-अमेरिका के संबंधों की मजबूती कश्मीर पर पाकिस्तान के उस एजेंडे को ध्वस्त करती है जिसमें पाकिस्तान कश्मीर पर अमेरिकी दखल का ख्वाब देखता है. आज के एंकर्स चैट मोदी-ट्रंप बोलेंगे, इमरान की पोल खोलेंगे में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.