सुप्रीम कोर्ट ने आज अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 (A) को हटाने और जम्मू-कश्मीर में पाबंदियां लगाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस दिया है. अदालत ने फैसला किया है कि 370 हटाने के खिलाफ याचिकाओं पर 5 जजों की संविधान पीठ अक्टूबर के पहले हफ्ते में सुनवाई करेगी. अदालत में कुछ 14 याचिकाएं हैं जिनमें से 9 में 370 हटाने को चुनौती दी गई है. कुल मिलाकर अब कश्मीर पर सरकार के फैसले पर अदालत रुख तय करेगी. आज एंकर्स चैट संसद में हारे तो कोर्ट के सहारे में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात