अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ये तो साफ कर दिया कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन सीएम पद पर क्या होगा, ये फैसला दो दिनों में होगा, जैसा केसी वेणुगोपाल ने बताया. एक ओर अशोक गहलोत के बाद अब अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर सवाल है तो दूसरी दिग्विजय सिंह और शशि थरुर में क्या हैं खूबियां और क्या हैं. कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान पर देखें एंकर्स चैट.
After meeting Sonia Gandhi, Ashok Gehlot made it clear that he will not contest the election for the post of president, but what will happen to the post of CM, this decision will be taken in two days. The question is how the political ruckus going on in the party will come to an end. Watch Hallabol.