जम्मू- कश्मीर पुलिस में डीएसपी रहे देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. देवेंद्र सिंह को आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया है और अब NIA जांच कर रही है कि देवेंद्र सिंह के आतंक और आतंकियों के नेटवर्क के साथ क्या रिश्ता है. देवेंद्र सिंह पर पहले भी कई आरोप लगे- अफजल गुरु ने अपनी एक चिट्ठी मे उसका नाम लिया- लेकिन कभी कोई जांच नहीं हुई- बल्कि उसे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिला और 2018 में राज्य सरकार की ओर से वीरता पुरस्कार भी मिला. आज एंकर्स चैट में एंकर अंजना ओम कश्यप इसी मुद्दे पर करेंगी दर्शकों से बात.