बापू को बताया देशभक्त, लेकिन सब भूल गए अब. विवादों वाली साध्वी को मिला सरकारी इनाम, और डिफेंस कमेटी में डाल दिया नाम. कांग्रेस पूछ रही है कि क्या प्रधानमंत्री ने मन से माफ कर दिया या फिर गोडसे समर्थकों के अच्छे दिन आ गए. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ साझा की अपनी राय और पूछे सवाल.