JNU हिंसा को लेकर जो आंदोलन चल रहा है इसमें फ्री कश्मीर के पोस्टर भी दिखाई दे रहे हैं. शुरुआत मुंबई में हुई फिर दिल्ली में कुछ वैसा ही पोस्टर दिखा और फिर मैसूर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फ्री कश्मीर के पोस्टर लहरा दिए. मुंबई और मैसूर में केस दर्ज हो चुका है. लेकिन सवाल ये कि JNU के बवाल में कश्मीर का क्या काम है? इस पर अंजना ओम कश्यप के साथ देखें एंकर्स चैट.