दो दिन हो गए लेकिन अभी तक ये पता नहीं चला है कि JNU हिंसा को किन नकाबपोशों ने अंजाम दिया. किसका था वो नकाब- लेफ्ट का या राइट का या फिर किसी और का. इस बीच जेएनयू की जंग में जिन्ना की एंट्री भी हो गई है. कांग्रेस के बड़े नेता हिंदू जिन्ना की बात कर रहे हैं. इस पर अंजना ओम कश्यप के साथ देखें एंकर्स चैट.