26 जनवरी पर किसानों की ट्रैक्टर परेड रोकने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो अर्जी लगाई थी, उस पर अदालत ने कोई फैसला देने से इनकार कर दिया है. फैसला दिल्ली पुलिस पर छोड़ दिया है. इधर, किसानों के साथ सरकार की 10वीं बातचीत चल रही है. किसानों ने ठान लिया है. 26 जनवरी को जब राजपथ पर देश की सेना और राज्यों की झांकियां निकलेंगी तब किसान अपनी मिनी रिपब्लिक डे परेड निकालेंगे. बकायदा ट्रैक्टर पर झांकियां भी होंगी. किसान संगठन पूर्व सैनिकों की सहायता से इस परेड की प्लैनिंग भी कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी आज साफ कर दिया है कि ट्रैक्टर रैली पर वो बैन नहीं लगाएगी, फैसला पुलिस को लेना है. इस मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.