बिहार की सताधारी पार्टी का एक नारा हुआ करता था बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है. लेकिन अब शायद हालात बदल रहे हैं. नीतीशे कुमार तो हैं लेकिन क्राइम की बहार है. बिहार की राजधानी में सीएम आवास से महज 2 किमी की दूरी पर इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या कर दी जाती है. वारदात के 24 घंटे होने को आए हैं लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्त से दूर हैं. इस बीच नीतीश कुमार सवालों के घेरे में है. विपक्ष तो छोड़िए बीजेपी के सांसद ने भी मामले की CBI जांच की मांग की है. नीतीशे कुमार है... क्राइम की बहार है!- इस पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.