आखिरकार राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव में में हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जो पहली बैठक हुई थी, राहुल गांधी ने उसी में इस्तीफे की पेशकश की थी. लेकिन पार्टी के कई नेता उन्हें मनाने में जुटे थे. लेकिन आज राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे के ऐलान वाली चिट्ठी ट्विटर पर डाली और साफ हो गया कि राहुल अब इस पद पर नहीं रहेंगे. अब राहुल के बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद, नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. इसी कवायद से जुड़े सवालों पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.