बंगाल चुनाव में रक्तचरित्र के बाद आया है पत्थरचरित्र. दरअसल, हावड़ा जिले में एक रैली के दौरान बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर पत्थर फेंके गए. आरोप फिर एक बार टीएमसी कार्यकर्ताओं पर है. चुनाव में हिंसा ही नहीं साम-दाम-दंड और भेद वाली सारी नीतियां अपनाई जा रही हैं. तो क्या चुनाव में सिर्फ जीत अहम है, भले ही जीत के लिए कोई भी रास्ता क्यों ना अपनाना पड़े. आज इसी मुद्दे पर दर्शकों ने अपनी राय रखी और अंजना ओम कश्यप से सवाल पूछे.