scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: PoK संभाल इमरान 'हाफिज़' खान

एंकर्स चैट: PoK संभाल इमरान 'हाफिज़' खान

आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विश्व के हर मुल्क के आगे बुरी तरह से पिट चुके हैं. अपनी हार का कबूलनामा खुद करने के बाद इमरान खान ये स्वीकार भी कर चुके हैं कि पाकिस्‍तान आतंकी देश है. इन सबके बाद इमरान खान को अब POK में लोग ढूंढ रहे हैं. भूकंप की तबाही से जूझ रही जनता वहां उनकी नाकामी की पोल खोल रही है. यहां इमरान खान आतंकी हाफिज सईद के लिए UN के आगे कटोरा फैलाने में लीन हैं. भारत ने पहले ही कह दिया है कि अब बात सिर्फ POK पर होगी. एंकर्स चैट में दर्शकों ने इसी मुद्दे पर अंजना ओम कश्‍यप से पूछे सवाल और रखी अपनी राय.

Advertisement
Advertisement