चुनाव खत्म हो गए लेकिन बंगाल की जंग जारी है. ममता और मोदी में टकराव बढ़ता ही जा रहा है. दीदी को प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में शामिल होना था. तैयारी हो चुकी थी, लेकिन जब बंगाल की मुख्यमंत्री को पता चला कि बीजेपी ने उन कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी बुलाया है जिनकी हत्या चुनावी हिंसा में हुई है तो ममता बनर्जी ने मोदी जी को सॉरी बोल दिया. ममता बनर्जी का मानना है कि कोई चुनावी हत्या नहीं हुई है. इसलिए ममता बनर्जी ने शपथग्रहण समारोह में आने से मना कर दिया. आज के एंकर्स चैट में एंकर अंजना ओम कश्यप इसी मुद्दे पर करेंगी लोगों से बात.