एक्जिट पोल के नतीजों के बाद एक तरफ NDA में खुशी है तो वहीं विपक्ष हार का बहाना ढूंढने की कोशिश कर रही है. विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है. बिहार में महागठबंधन में शामिल RLSP के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने धमकी दी है कि चुनावी नतीजों में गड़बड़ी की कोशिश की गई तो खून खराबा होगा. उन्होंने अपने समर्थकों से नतीजों के दिन तैयार रहने के लिए कहा है. तो आज के एंकर्स चैट तो नतीजे के बाद बहेगा खून? में एंकर अंजना ओम कश्यप इसी मुद्दे पर करेंगी दर्शकों से बात.