अंजना कश्यप एक तेज़तर्रार और बेखौफ पत्रकार हैं. दशकों के अनुभव के साथ अंजना बतौर पत्रकार निर्भिक और आक्रामक अंदाज़ के साथ खबरों को सामने रखने के लिए जानी जाती हैं. आजतक के कार्यक्रम एंकर्स चैट के जरिये दर्शकों ने हालिया मामलों को लेकर अंजना ओम कश्यप से अलग-अलग मुद्दों पर किए सवाल और साथ ही रखी अपनी राय.