कोरोना के कोहराम से गुरुवार को सेंसेक्स में गिरावट की वजह से निवेशकों के 11 लाख करोड़ से अधिक रुपये डूब गए थे. सवाल ये कि क्या भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना के असर से लड़ने में सक्षम है, या आज निवेशकों का भरोसा लौटना सिर्फ अस्थायी है? इन सवालों का राजनीतिक मतलब भी है क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर हैं और उनका कहना है कि कोरोना पर सरकार सोई है और इसका अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना तय है. उन्होंने कल कहा था कि 2008 में जब मंदी आई तो यूपीए सरकार उसे झेल ले गई क्योंकि तब भारत की आर्थिक नीतियां सही थीं और अब मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर चुकी है. आज एंकर्स चैट में एंकर रोहित सरदाना ने इसी मुद्दे पर की दर्शकों से बातचीत.