scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: 'मुसलमान-मुसलमान' करेंगे तो बच जाएंगे इमरान?

एंकर्स चैट: 'मुसलमान-मुसलमान' करेंगे तो बच जाएंगे इमरान?

आतंक की बुनियाद पर कश्मीर हथियाने का सपना पाले पाकिस्तान को जब दुनिया में किसी ने नहीं सुना तो उसने अपना मुखौटा भी उतार दिया और कश्मीर पर परमाणु जंग वाली ब्लैकमेलिंग करने लगा है. अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले के अभी 4 हफ्ते भी नहीं हुए हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीन मौकों पर ये बयान दिया है कि जंग हो जाएगी तो दुनिया तबाह हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान परमाणु हथियार रखता है. आज एंकर्स चैट मुसलमान-मुसलमान करेंगे तो बच जाएंगे इमरान में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.

Advertisement
Advertisement