बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद रेप के आरोपों में घिरे हैं, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में उन पर आरोप लगाने वाली लड़की ने सवाल किया है कि क्या मैं खुद को आग लगा लूं तभी मेरी बात पर यकीन होगा? योगी सरकार बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले को लेकर पहले ही हाथ जला चुकी है, ऐसे में विपक्ष ने सवाल उठा दिया है कि क्या चिन्मयानंद का मामला भी सेंगर के मामले जैसा बनता जा रहा है? आज के एंकर्स चैट में इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना से पूछे सवाल और रखी अपनी राय.