ममता दीदी के राज में हुई एक दर्दनाक वारदात. मुर्शिदाबाद में RSS कार्यकर्ता, उसकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की हत्या हुई है. लेकिन पुलिस ने अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की है.आज के एंकर्स चैट खून से फिर लाल, दीदी तेरा बंगाल में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.