scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव हारते ही छूट गया अखिलेश-माया का साथ?

लोकसभा चुनाव हारते ही छूट गया अखिलेश-माया का साथ?

आज बीएसपी की चुनाव समीक्षा बैठक थी, जिसमें जो खबरें बाहर आई हैं, उनके मुताबिक मायावती ने हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा दिया है. गठबंधन से अपेक्षित नतीजे नहीं मिले.  इसलिए अब गठबंधन की समीक्षा की जा रही है. मायावती के मुताबिक यादव वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हुए. अखिलेश यादव अपने यादव वोटों का बंटवारा नहीं रोक पाए. शिवपाल ने बीजेपी को वोट ट्रांसफर कराए. यही नहीं इस समीक्षा बैठक में मायावती ने कहा कि बीएसपी उत्तर प्रदेश विधानसभा के 11 उपचुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. तो आज के एंकर्स चैट लोकसभा चुनाव हारते ही छूट गया अखिलेश-माया का साथ? में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.

Advertisement
Advertisement