scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: 370 का घमासान, मुसलमान-मुसलमान!

एंकर्स चैट: 370 का घमासान, मुसलमान-मुसलमान!

अनुच्छेद 370 हटाने के घमासान में अब मुसलमान फैक्टर भी आ गया है. कल से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का वो बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर वाले बयान पर ये कहकर हमला बोला था कि जब से वायनाड से जीते हैं उनका माइंडसेट बदल गया है. वायनाड अल्पसंख्यक बहुल संसदीय क्षेत्र है. तो उधर देश के 7 मुस्लिम संगठनों ने साझा बयान जारी कर अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को असंवैधानिक कहा है. आज के एंकर्स चैट 370 का घमासान, मुसलमान-मुसलमान में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.

Advertisement
Advertisement