उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने आजतक से बातचीत में दावा किया है कि मुसलमानों से जबरन जय श्री राम के नारे कहलवाने की आई कई रिपोर्ट्स झूठी हैं और आपसी रंजिश या मारपीट जैसे मामलों को लेकर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. सवाल है कि राम के नाम को कौन बदनाम कर रहा है? इसी मुद्दे पर अंजना ओम कश्यप से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.