कल किसानों का देश भर में चक्का जाम है. किसानों के शक्ति प्रदर्शन पार्ट-2 को लेकर जहां देश भर की नजरें हैं वहीं सरकार और पुलिस प्रशासन का इम्तिहान है. इस बीच किसानों की रणनीति भी बदल रही है. संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, सिर्फ जिलों के डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. तो क्या माना जाए कि कल का शक्ति प्रदर्शन मुख्य तौर पर पंजाब और हरियाणा में दिखाया जाएगा? इस बीच शक्ति प्रदर्शन संसद में भी दिख रहा है. विपक्ष ने कृषि कानूनों पर सरकार को घेरा है, हालांकि आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से लेकर किसान नेताओं को जवाब देने में कोई नरमी नहीं बरती. उन्होंने कहा कि मैं पूछता रहा कि कानूनों में काला क्या है? कांग्रेस पर उन्होंने खून की खेती का आरोप भी लगा दिया, जिसका जवाब कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ये कहकर दिया कि गोधरा में खून की खेती हुई या पानी की? इस मुद्दे पर दर्शकों ने एंकर चैट में रोहित सरदाना के साथ रखी अपनी राय और पूछे अपने सवाल.