scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: टूलकिट, खालिस्तान और घमासान!

एंकर चैट: टूलकिट, खालिस्तान और घमासान!

जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. जिस टूल किट के आधार पर 26 जनवरी की हिंसा के मामले में दिशा रवि गिरफ्तार हुई है, उसे लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्र बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. दिशा रवि का एक व्हॉट्सअप चैट सामने आया है. ये चैट तब का है जब गलती से क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट ट्विटर पर डाल दिया था. Whatsapp Chat में दिशा ने साफ तौर पर ये आशंका जतायी थी कि वो अब UAPA कानून में फंस सकती है. इस बीच टूल किट से जुड़े नए-नए किरदारों का खुलासा भी हो रहा है. कनाडा में रहने वाली अनीता लाल से लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले भजन सिंह भिंडर तक टूलकिट का कनेक्शन पहुंच रहा है. क्या अब खालिस्तान की साजिश का पूरा खुलासा होगा? इस मुद्दे पर दर्शकों ने एंकर चैट में रोहित सरदाना के साथ रखी अपनी राय और पूछे अपने सवाल.

Advertisement
Advertisement